Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Aug 2022 4:24 pm IST


एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया कुलसचिव का घेराव


पौड़ी : सीयूईटी (विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा) की अव्यवस्थाओं से छात्राओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव का घेराव किया। उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ, तो सीयूईटी का व्यापक विरोध किया जाएगा।शुक्रवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन किया। उन्होंने कुलसचिव डॉ. अजय खंडूूड़ी का घेराव करते हुए सीयूईटी की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पूर्व में चार अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन इसको ऐन वक्त पर स्थगित करते हुए 12 अगस्त की तिथि तय की गई। बाद में बताया गया कि अब परीक्षा 22 और 23 अगस्त को होगी।