रानीपुर क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी एक कार चोरी कर ली गई। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में पुलिस जुट गई है। क्षेत्र की शिवलोक कालोनी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामसिंह कुशवाहा की कार घर के बाहर खड़ी थी। सुबह होने पर उन्होंने देखा कि कार गायब थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही कार को बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।