जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में किया सरेंडर, अंतरिम जमानत अवधि खत्म
दिसंबर 2021 में हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में अंतरिम जमानत पाए जितेंद्र नारायण त्यागी ने शुक्रवार सुबह हरिद्वार जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जितेंद्र नारायण त्यागी अब कुछ ही देर में जेल जाएंगे. आपको बता दें कि जितेंद्र नारायण त्यागी की अंतरिम जमानत समाप्त हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के 29 अगस्त को दिए गए ऑर्डर के तहत उन्हें आज कोर्ट में सरेंडर करना था.