Read in App


• Thu, 27 May 2021 11:15 am IST


कोरोना से अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा बलूनी ग्रुप


देहरादून। बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने कोरोना पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाए हैं। प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा है कि जो बच्चे कोरोना महामारी में अनाथ हो गए हैं, उनको स्कूली शिक्षा निश्शुल्क दी जाएगी। यदि बच्चा चिकित्सक या इंजीनियर बनना चाहता है तो उसे कोचिंग भी निश्शुल्क मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व की भावना के तहत बलूनी ग्रुप ने यह फैसला लिया है। बलूनी ने कहा कि इस वक्त प्रदेश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। इस महामारी के कारण कई बच्चों से सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। उनके सामने शिक्षा जारी रखने की कठिन चुनौती है। आर्थिक दिक्कत के कारण इन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। ऐसे बच्चों को पहली से बारहवीं कक्षा तक निश्शुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा कोचिंग भी निश्शुल्क दी जाएगी।