अल्मोड़ा: द्वाराहाट नगर पंचायत में लावारिस जानवरों की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। इस कारण आए दिन यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
सोमवार को लावारिस जानवरों से परेशान लोगों ने गो सदन बनाने की मांग को लेकर विधायक मदन सिंह बिष्ट को ज्ञापन देकर विधायक निधि से 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर निर्माण कराने की मांग की। कहा कि गो सदन के लिए नगर पंचायत के तहसील कार्यालय से डेढ़ किमी दूरी पर चांचरी में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। वहीं विधायक ने कहा कि गो सदन बनाने को लेकर एसडीएम से कार्रवाई के लिए कहा गया है। सब कुछ सही पाए जाने पर धनराशि स्वीकृत कर दी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में अतुल साह, कैलाश सिंह अधिकारी, प्रताप सिंह मेहरा, प्रमोद लाल साह, केएस राना आदि रहे।