पौड़ी : अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को अब साल में तीन गैस सिलेंडर निशुल्क दिये जाने अनिवार्य हैं. इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने गैस एजेंसियों को शासन की ओर से जारी किये गये दिशा निर्देशों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों को इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. डीएसओ ने बताया कि अप्रैल से जुलाई तक एक, अगस्त से नवंबर तक दूसरा और दिसंबर से मार्च तक तीसरा गैस सिलेंडर निशुल्क दिया जाना है.बैठक में डीएसओ कोहली ने कहा कि जिले में अभी तक 6 हजार से अधिक कार्ड धारकों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल कर उपलब्ध कराए जा चुके हैं. इस योजना को गैस एजेंसियों के द्वारा प्राथमिकता पर न लिए जाने पर भी चेतावनी दी गई कि यदि किसी गैस एजेंसी के द्वारा अपनी गैस एजेंसी से सम्बद्ध अंत्योदय कार्ड धारकों को शत प्रतिशत फ्री सिलेंडर रिफिल कर उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद के अंत्योदय कार्ड धारकों को अपनी गैस एजेंसी से सिलेंडर रिफिल करने हेतु पहले रिफिल का मूल्य जमा किया जाता है. उसके बाद डीबीटी के माध्यम से संबंधित गैस कंपनी उपभोक्ता के बैंक खातों में पूरा पैसा ट्रांसफर कर देती है. हालांकि पाया गया कि इसमें कई कार्ड धारकों को कठिनाई भी हो रही कि उनके पास पहले पैसे नहीं हो पा रहे और वे ऐसे में अपना सिलेंडर रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं. कुछ उपभोक्ता एकल होने के कारण उनका गैस सिलेंडर खाली नहीं होने से भी वह रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं.