रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के चारों तरफ जंगल तीन दिन से जल रहे हैं। वातावरण में धुंध फैली है, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही हवा के दूषित होने के साथ पेयजल स्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं। विशेषज्ञ और चिकित्सक लोगों से मास्क का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं।शनिवार देर रात्रि से रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र से लगा ग्राम पंचायत बर्सू का जंगल जल रहा है। सोमवार सुबह से रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में चारों तरफ धुएं का गुबार फैला रहा, जिससे सूरज की रोशनी हल्की हो रखी है। दिनभर बिलोटा, बर्सू से लगे जंगल में धुआं उठता रहा और कई जगहों पर आग की लपटें दिखाई दीं। वनाग्नि से नष्ट हो रही वन संपदा की राख हवा में उड़कर घरों तक पहुंच रही है, आंखों में जलन, खुजली सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं।