Read in App


• Fri, 28 Jun 2024 6:04 pm IST


35 गांवों की बिजली पूरे दिन रही गुल


कांडा/बागेश्वर। मानसून काल में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए यूपीसीएल लाइनों की मरम्मत करा रहा है। शुक्रवार को कांडा तहसील क्षेत्र की लाइनों की मरम्मत और नए ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के चलते विजयपुर उपकेंद्र के तहत आने वाले करीब 35 गांवों की बिजली पूरे दिन गुल रहेगी।एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि उपकेंद्र में स्थापित पुराने वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) को बदलकर नए वीसीबी लगाए जाने हैं। 1.5 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग भी होनी है जिसके चलते उपकेंद्र के तहत आने वाले कांडा, वियजपुर, रावतसेरा, कमेड़ीदेवी समेत क्षेत्र के कई गांवों की बिजली गुल रहेगी। कार्य पूरा होने के बाद शाम को आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी। पूरा दिन बिजली गुल रहने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लघु और कुटीर उद्योग चक्की वालों को परेशानी होगी। व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।