बागेश्वर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए नाक का सवाल बन गया है. उपचुनाव को जीतने के लिए दोनों पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. दोनों पार्टियों ने स्टार प्रचारक जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. बागेश्वर उपचुनाव पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. दोनों पार्टियों के बड़े नेता बागेश्वर में अपना डेरा जमाए हुए हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने बागेश्वर उपचुनाव पर बोलते हुए कहा है कि पब्लिक है सब जानती है.