धारकोट-घंडियाल मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर यूकेडी नेता उमेश खंडूड़ी का उपवास तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर जल्द काम शुरू करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि वे 10 साल से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। सड़क न होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस मौके पर सते सिंह, हर्षपाल, सुरेंद्र सिंह, दलवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, बलवंत सिंह, मगन लाल, संजय, विनोद, देवेंद्र, बबीता, रामेश्वरी, मीना, मंजू, सुनीता, विमला, कलावती, राजेश्वरी, पुष्पा, दीप्ति, सुनीता, पूनम, रेखा, उमा, बीरा, कलावती मौजूद थे। संवाद