DevBhoomi Insider Desk • Sun, 3 Apr 2022 8:30 am IST
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर लंदन में हमला
पाकिस्तान में उठे सियासी घमासान के बीच पीएमएल-एन नेता मरयम नवाज शरीफ ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। उन्होंने पीएम पर देश के लोगों के उकसाने का आरोप लगाया है। शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में कथित तौर पर सत्ताधारी पीटीआई पार्टी के एक कार्यकर्ता ने हमला किया था। इमरान खान ने देश के लोगों से अविश्वास प्रस्ताव से पहले विरोध प्रदर्शन आह्वान किया है। इमरान खान ने एक टीवी प्रोग्राम के दौरान विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को अमेरिका का गुलाम करार दिया है। उन्होंने कहा कि हम गरीब है, लेकिन हम किसी के गुलाम नहीं हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान देश की जनता से सवाल किया कि हम गरीब हैं तो क्या हमें किसी की गुलामी करनी चाहिए? गौरतलब है कि पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। जिसपर आज मतदान हो सकता है। विपक्ष का कहना है कि मौजूदा सरकार ने बहुमत खो दिया है क्योंकि उनके कुछ सहयोगियों ने उनका साथ छोड़ दिया है। जल्द ही शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे।