नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नैनीताल जिला प्रभारी शैलेश खेड़कर की अगुवाई में महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकाली। कांग्रेसी नन्दा देवी सांस्कृतिक मंच में एकत्रित हुए। जहां से कांग्रेसियों ने देश तेजी से बढ़ते पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य तेल, बेरोजगारी व कुंभ घोटाले को लेकर रैली निकाली गई। रानीखेत रोड स्थित पेट्रोल पंप में रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान कांग्रेसी ने मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जिला प्रभारी शैलेश खेड़कर ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में केवल महंगाई और बेरोजगारी को ही बढ़ावा दिया है। आए दिन गैस सिलेंडर, पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है। वहीं, बेरोजगारी चरम सीमा तक पहुंच गई है।