Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 2:24 pm IST


आयुर्वेदिक निदेशक से मिला प्रतिनिधिमंडल


आयुर्वेदिक एवं यूनानी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने आयुर्वेद विभाग में कार्यरत मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग की है। इसके साथ ही संवर्ग के रिक्त पदों पर जल्द प्रमोशन की भी मांग की गई है।

आयुर्वेदिक एवं यूनानी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आयुर्वेद विभाग के निदेशक प्रो अरुण कुमार त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि विभाग में राज्य गठन के समय से ही मिनिस्टीरियल संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याएं बनी हुई हैं।