संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान तुर्की ने भारत को कश्मीर पर घेरने की कोशिश की तो भारत ने भी इस देश को कड़ा जवाब दिया । दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में अपने भाषण के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठा दिया था । इसके कुछ ही घंटे बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी साइप्रस के मुद्दे को छेड़ दिया । गौरतलब है कि तुर्की ने कई सालों पहले साइप्रस के एक बड़े हिस्से पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था । इस मुद्दे पर यूएन के प्रस्ताव की भी तुर्की अनदेखी करता रहा है ।