जोशीमठ औली रोपवे (Auli Ropeway) का संचालन अस्थाई रूप से बंद करने के लिए इसका वेट डाउन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तार को ढीला किया जा रहा है। ताकी अस्थाई रूप से इसे बंद किया जा सके। इस पर संचालन पांच जनवरी से पहले बंद है।बता दें कि औली रोपवे स्टेशन के बाहर एवं निकट की भूमि में आयी दरार के बाद इसका काउन्टर वेट हल्का उठ गया है।
जोशीमठ पहुंचे ठेकेदार यूसफ खान ने बताया कि रोपवे का वेट हल्का उठ गया है संभवत: भू धंसाव के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि जब तक इस रोपवे का काउंटर वेट ठीक नहीं हो जाता है, तब तक इसकी टैज्क रोप, जिसके सहारे रोपवे कैबिन चलता है, को ढीला नहीं किया जा सकता है।
दूसरी ओर, जानकार सुरज भट्ट कहते हैं कि अगर टैज्क रोप ढीली नहीं की जाती है और इसके टाव भू-धंसाव की जद में आ जाते हैं तो बड़ी हानी हो सकती है। इसलिए रोपवे का संचालन बंद करने के लिए सदैव ही टैज्क रोप को ढीला किया जाता है, जो काउंटर वेट के एडजस्ट होने के बाद ही किया जा सकेगा।