अल्मोड़ा-इस बार कोरोना संक्रमण ग्रामीण इलाकों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। कुमाऊं के पर्वतीय जिले भी इससे अछूते नहीं हैं। यहां पर भी कोरोना के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। कुमाऊं के चार पर्वतीय जिलों में सबसे ज्यादा चंपावत जिले के गांव कोरोना की चपेट में हैं। इसके बाद अल्मोड़ा जिले का नंबर आता है।
इस बार प्रवासियों के लिए कोई सख्त नियम न होने की वजह से कोरोना संक्रमण गांवों तक आसानी पहुंच गया। कई गांवों में 40 से 50 लोगों के टेस्ट कराने में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।