Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 29 Oct 2021 8:29 pm IST


पुलिस ने चरस के साथ एक को किया गिरफ्तार


हरिद्वार। नशीले पदार्थो की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली व बाजार चौकी पुलिस ने धीरवाली बैरियर नं.5 के पास से एक तस्कर को 440 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब दो लाख रूपए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से एक तस्कर के बीएचईएल की और से धीरवाली होते हुए चरस लेकर आने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसआई नितेश शर्मा व बाजार चचौकी प्रभारी एसआई आनंद मेहरा को पुलिस टीम के साथ तस्कर की धरपकड़ के लिए भेजा गया। एसएसआई नितेश शर्मा व बाजार चैकी प्रभारी के नेतृत्व में कांस्टेबल सुनील नेगी व मुकेश जोशी ने बैरियर नंबर पांच पर चेंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए तस्कर मुशर्रफ पुत्र महमूद निवासी राम रहीम कालोनी मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर को दबोच लिया। उसके कब्जे से लगभग दो लाख रूपए कीमत की 440 ग्राम चरस व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।