चंपावत: सरस्वती शिशु मंदिर की मादली शाखा में शिशु भारती का गठन किया गया। नैंसी बिष्ट को अध्यक्ष चुना गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रतिज्ञा दिलाई गई। प्रधानाचार्य हीराबल्लभ उप्रेती ने बताया कि मुस्कान लोहनी व भूपेश बिष्ट को मंत्री, कामिल हुसैन सेनापति और जयंत को उप सेनापति बनाया गया। शिशु भारती आचार्य शंकर दत्त भट्ट ने पदाधिकारियों को दायित्वों की जानकारी दी। कार्यक्रम में आचार्य नवीन पांडेय, मीना तड़ागी, सीमा बोहरा, दीपा गहतोड़ी, ममता बोहरा, दीक्षा चौधरी समेत तमाम अभिभावक मौजूद रहे।