बागेश्वर: शहर में एक अनोखे प्यार का मामला देखा गया. कोतवाली के बाहर चल रहे ड्रामे की चर्चा कुछ ही समय में पूरे नगर में फैल गई. जहां एक युवती पर महिला के प्यार का ऐसा खुमार छाया कि उसने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया. परिजन बेटी को मनाते-मनाते हार गए तो कोतवाली में शरण ली. पुलिस ने भी युवती के बालिग होने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया. जैसे ही शहर के लोगों को इस बात की भनक लगी, कोतवाली परिसर में भीड़ जुटनी शुरू हो गई.गौर हो कि मामले को लेकर पिथौरागढ़ निवासी युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे. उन्होंने अपनी बालिग बेटी के बागेश्वर निवासी महिला के साथ संबंध होने की बात कही. परिजनों का कहना था कि महिला शादीशुदा है और महिला के बच्चे भी हैं. उनकी बेटी उस महिला से शादी करने की बात कह रही है. महिला को भी इस संबंध से कोई आपत्ति नहीं थी. इस तरह के पेंचीदगी वाला मामला देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. इस दौरान महिला और युवती के प्यार की बात जैसे ही नगर में फैलने लगी तो कोतवाली के आगे लोग जमा होने लगे और तरह-तरह की चर्चा होने लगी.वहीं कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि युवती नाबालिग होती तो उसकी काउंसिलिंग की जाती, लेकिन वह बालिग है. वही सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि मामले में किसी भी पक्ष ने लिखित तहरीर नहीं दी है. पुलिस ने दोनों को समझाकर भेज दिया है. कैलाश सिंह नेगी ने आगे कहा कि मामले में शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.