सौतेले भाई ने 6 महीने तक किया दुष्कर्म , फांसी की सजा
फास्ट ट्रैक कोर्ट ने साढ़े चार की सौतेली बहन के साथ रेप करने के मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनाई है. पिथौरागढ़ जिले में ये पहला मामला है, जब रेप के दोषी को मौत की सजा सुनाई गई है. जिला जज जीके शर्मा की अदालत ने ये फैसला दिया हैदोषी ने सौतेली बहन के साथ करीब छह महीने तक रेप किया है. मामला इसी साल अप्रैल में कोर्ट में पहुंचा था. जिला जज जीके शर्मा ने सभी पक्षों को सुनने के बाद मात्र 6 महीने के भीतर सुनवाई पूरी करते हुए फांसी की सजा का ऐलान किया है. दोषी के खिलाफ जाजरदेवल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.रेप मामले में भाई को फांसी की सजापढ़ें- युवती को लिफ्ट देने के बहाने पुलिसकर्मी ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्जदरअसल, पीड़िता के माता-पिता का देहांत हो चुका था, जिसके बाद वो अपने सौतेले भाई के साथ रहती थी. लेकिन सौतेले भाई ने रिश्तों की परवाह किए बिना लगातार 6 महीने तक पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया. यही नहीं दोषी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट को भी काफी नुकसान पहुंचाया था.पड़ोस में रहने वाली महिला को जब इसका पता चला तो उसने पुलिस को सूचना दी थी. जिला शासकीय अधिवक्ता प्रमोद पंत का कहना है कि इस फैसले से रेप जैसे घृणित अपराधों को अंजाम देने वालों में कानून का खौफ कायम होगा.