Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Aug 2022 4:06 pm IST


सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


पौड़ी : गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संभागीय निरीक्षक आनंद वर्धन ने कहा कि एनएसएस स्वयं सेवी यातायात नियमो के प्रति समाज में जागरुकता अभियान में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले स्वयं नियमो को लेकर जागरुकता होना होगा। उन्होंने स्वयं सेवियों को यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी दी। परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव ने सड़क सुरक्षा में युवाओ की भूमिका, नियमो के उल्लंघन में दंड के प्रावधानों की जानकारी दी। परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने कहा कि एनएसएस स्वयं सेवी जागरुकता के संवाहक हैं। सड़क सुरक्षा एवं यातायात को लेकर भी वे ग्रामीण स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने में सहभागिता निभाएंगे। प्रो. राकेश काला ने दुपहिया वाहन चलाते समय युवाओं को सावधानियों की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डा. मनोज कुमार ने एनएसएस के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी।