टिहरी : पीपीपी मोड से हटने के बाद जिला अस्पताल बौराड़ी में कई दिनों बाद भी पर्याप्त डाक्टरों व स्टाफ की तैनाती न होने से बदहाल हुई स्थिति को लेकर कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल में हंगामा काटते हुए नारेबाजी कर इसके लिए प्रदेश सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया।मंगलवार को भारी संख्या में कांग्रेसी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर न तो डाक्टर मिले, नहीं ही वार्डों में मरीज भर्ती मिले। ओपीडी के लिए मरीज डाक्टरों की तलाश में भटकते दिखे। जिस पर कांग्रेसियों ने हंगामा काटते हुए प्रदेश सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अस्पताल की स्थिति सुधारने की मांग की। जल्दी ही स्थिति न सुधरने पर व्यापक जन आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रसियों ने इस मौके पर कहा कि जब प्रदेश सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पहले ही पता था कि पीपीपी मोड से अस्पताल हटने वाला है, तो यहां के लिए डाक्टरों व स्टाफ की तैनाती की व्यवस्था क्यों नहीं कि। कई दिनों से जिला अस्तपाल में मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। सीधे मरीजों को रैफर किया जा रहा है। मरीज ओपीडी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।