Read in App


• Sun, 26 May 2024 9:00 am IST


चमोली में डेमस्क रोज से महक रहे काश्तकारों के खेत-खलिहान , बन रहे कमाई का साधन


चमोली: कहते हैं इंसान में जज्बा और जुनून हो तो मिट्टी भी सोना उगल सकती है. चमोली के काश्तकार बंजर जमीन पर पसीना बहाकर इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. जिले में काश्तकार परंपरागत खेती से साथ फूलों की खेती भी कर रहे हैं. इन दिनों काश्तकारों के खेत-खलिहान फूलों से महक रहे हैं. जो उनकी आमदनी का स्रोत भी बन रहा है.सीमांत जनपद चमोली में डेमस्क रोज की खेती काश्तकारों की आजीविका का अच्छा साधन बन रही है. डेमस्क रोज से तैयार गुलाब जल और तेल के विपणन से काश्तकारों को फायदा मिलने लगा है. मनरेगा के तहत जोशीमठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत द्वींगतपोण में 35 परिवारों को डेमस्क रोज उत्पादन से जोड़ा गया था. इस सीजन में यहां काश्तकारों ने डेमस्क रोज से 400 लीटर से अधिक गुलाब जल और तेल तैयार कर अच्छी आय अर्जित की है.