चम्पावत: टनकपुर में सिविल जज के आवासीय परिसर में अराजकता फैलाने वाले अज्ञात अराजक तत्वों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब विवेचना करने के बाद इन अराजक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।रविवार को सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनीश मोहन ने पुलिस को पत्र देकर शिकायत की थी कि कुछ असामाजिक तत्व उनके आवास के बाहर कई दिनों से माहौल गंदा कर रहे हैं। यहां तक कि पिछले दिन कुछ अराजक तत्वों ने जोर से दीवार पर शीशे की बोतल तोड़ दी। जिससे उनकी पत्नी और बच्चे चोटिल होने से बाल बाल बच गए थे। मामले में जज ने बीते दिन कोतवाली में पत्र देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाई को कहा था। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।