नैनीताल-जस्टिस आलोक वर्मा ने मंगलवार को हाईकोर्ट में स्थायी जज पद की शपथ ली। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने उनकी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना पढ़ी। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान ने हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आलोक वर्मा को उत्तराखंड हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई।