अल्मोेड़ा के स्वामी विवेकानंद पार्क व कब्रिस्तान गेट के पास हल्द्वानी की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक खाकी को देख भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में बाइक चालक के पास से 19 17 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 91 लाख रुपये आंकी जा रही है। मादक पदार्थ की तस्करी में हिस्ट्रीशीटर समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बता दें हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पूर्व में चोरी व गुंडा एक्ट समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं।