पंजाब में सियासी शोर के बीच नवजोत सिंह सिद्धू खफा-खफा से नजर आ रहे हैं. धुरी में प्रियंका गांधी की जनसभा में सिद्धू मंच पर तो मौजूद रहे, लेकिन भाषण नहीं दिया. सुनील जाखड़ के बाद भाषण के लिए सिद्धू का नाम पुकारा गया, लेकिन सिद्धू ने मना कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंच पर भाषण देने आए. प्रियंका ने अपने भाषण में सिद्धू का नाम तक नहीं लिया. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू की एक नाराजगी इस बात को लेकर है कि उन्हें प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर नहीं मिला है.
•