Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 2:32 pm IST


अलमोड़ा में हादसा : हाईवे पर पलटी कार


अलमोड़ा के कौसानी-सोमेश्वर हाईवे  में जाल कस्बे के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद विपरीत दिशा में जा पलटी. इस घटना  में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन आबादी के बीच हुई इस दुर्घटना में तीन लोग बाल-बाल बच गए. जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

गौर हो कि सोमेश्वर-कौसानी हाईवे में जाल गांव के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 01टीए 4307 पहाड़ी से टकराने के बाद विपरीत दिशा में जाकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे. अनियंत्रित कार कौसानी की ओर जा रही थी. तभी पहाड़ी से टकराने के बाद वह विपरीत दिशा में जाकर पलट गई. इसके बावजूद भी उसमें सवार तीनों लोगों को चोट नहीं आई. समीपवर्ती लोगों ने बताया है कि चालक सहित तीनों लोग कर को छोड़कर रात्रि में ही वहां से चले गए.