Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Jun 2022 4:21 pm IST

मनोरंजन

अभिनेता पू राम का दिल का दौरा पड़ने से निधन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी जताया दुख


दिग्गज तमिल अभिनेता पू राम का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अभिनेता काली वेंकट ने दिल का दौरा पड़ने की खबर दी और सभी को सूचित किया कि पू राम का राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं शाम को उनका निधन हो गया.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी अभिनेता के निधन पर एक शोक पत्र जारी करते हुए कहा, “मुझे यह जानकर गहरा दुख हुआ है कि अभिनेता पू रामू, जो अपने स्क्रीन अभिनय के कारण तमिलनाडु के लोगों के दिलों में जगह रखते थे, का खराब स्वास्थ्य के कारण निधन हो गया है। वामपंथी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने वाले नुक्कड़ नाटककार के रूप में उनके काम को हमेशा याद किया जाएगा।

एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने भी पू राम की मृत्यु के बारे में जानने के बाद उन्हें सम्मान देने और उनके परिवार के सदस्यों को भावनात्मक समर्थन देने के लिए अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने पू राम को अंतिम सम्मान देते हुए उनकी एक तस्वीर ट्वीट की।

कैप्शन में उन्होंने कहा, "मैंने राजीव गांधी अस्पताल में अपने भाई के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पू राम को उनके उत्कृष्ट अभिनय और महत्वपूर्ण फिल्मों में उत्कृष्ट चरित्र चयन के लिए सराहा गया।

पू राम अंबे शिवम जैसी प्रशंसित फिल्मों में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने कमल हासन के साथ अभिनय किया था और परियेरम पेरुमल में कॉलेज के प्रिंसिपल की भूमिका में प्रतिष्ठित थे। उन्होंने कर्णन में धनुष के पिता की भूमिका भी निभाई।