राखी सावंत काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। वे अभिनय को छोड़कर बाकी हैं चीज से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। राखी को ड्रामा क्वीन के साथ ही डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है। हालांकि, राखी अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने नमाज पढ़ते हुए एक गलती कर दी है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था और अपना नाम फातिमा रख लिया था।
अब भले ही राखी आदिल से अलग हो चुकी हैं लेकिन इस्लाम धर्म के रूल्स को अभी भी फॉलो कर रही हैं। वह रोजा भी रखे हुए हैं और नमाज भी पढ़ रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने नमाज पढ़ते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लोगों की नजर उनकी एक गलती पर पड़ गई और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल, राखी ने नमाज पढ़ते समय नेल पॉलिश लगा रखी थी जो नहीं होना चाहिए था। साथ ही राखी के नमाज वाले वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा था। इन्हीं सबको लेकर एक यूजर ने लिखा, “नमाज में सॉन्ग नहीं चलते और नेल पॉलिश भी नहीं लगाई जाती है।” एक ने कमेंट किया, “नमाज है कि मजाक।AMAR