रुद्रप्रयाग : पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्री मांग को लेकर जिले के कर्मचारी-शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार की नई पेंशन योजना को धोखा बताते हुए अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी ओपीएस लागू करने की मांग की।तयशुदा कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में जिले के कर्मचारी शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिला मुख्यालय के रुद्रा बैंड पर एकत्रित हुए जिसके बाद राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले सभा करते हुए एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिंह जगवाण ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारी शिक्षकों के साथ बड़ा धोखा है।