Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 1:36 pm IST


लॉकडाउन में उछैती गांव के बच्चों ने नहाने के लिए पहाड़ी पर बनाया तालाब


मुनस्यारी/पिथौरागढ़। कोरोना काल मेें कई लोग बेकार बैठे रहे वहीं कुछ लोगों ने लॉकडाउन का सदुपयोग भी किया। गांवों में लोग बागवानी, जल संरक्षण और खेती में जुटे रहे। इनमें शामिल मुनस्यारी तहसील के उछैती गांव में बच्चों ने पहाड़ी ढलान में बहने वाले स्रोत का पानी एकत्र कर तालाब बना दिया। गांव के बच्चे इस तालाब में तैराकी सीख रहे हैं। मुनस्यारी का उछैती गांव ऊंचाई पर बसा है। वहां पर नहाने के नदी या गधेरों में तालाब नहीं हैं। गर्मी में युवाओं को तालाब में तैरने की इच्छा होती थी। इसलिए गांव के युवा इंद्र सिंह बिष्ट और प्रदीप सिंह कोश्यारी आदि ने गांव के पास ही प्राकृतिक तौर पर बहने वाले स्रोत के पानी को एकत्र कर तालाब बनाने का निर्णय लिया।