Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 12:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो एससीओ बैठक में होंगे शामिल, ट्वीट कर दिखाई उत्सुकता...


एससीओ बैठक में भारत समेत विश्व के कई औऱ देश शामिल होंगे। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बैठक में भाग लेने को लेकर उत्सुकता दिखाई है। 

वहीं इस बैठक के दौरान भाषा को लेकर भी चर्चा हुई। कुछ सदस्यों ने रूसी और चीनी के अलावा अंग्रेजी भाषा में बैठक करने पर जोर दिया है। बता दें, भारत 2 कार्य समूहों का नेतृत्व करेगा। सूत्रों का कहना है कि, एससीओ महासचिव झांग मिंग विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक करने के दौरान एससीओ को मजबूत करने में भारत की भूमिका के बारे में बहुत सकारात्मक थे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी आज गोवा पहुंचेंगे। वो शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने गोवा पहुंचने से पहले कहा कि, बैठक में भाग लेने का मेरा निर्णय एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा के लिए तत्पर हूं।