हल्द्वानी। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के जिला स्तरीय ट्रायल हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुए। ट्रायल में 37 अधिकारी, कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सभी 37 प्रतिभागियों का देहरादून में 11 सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए चयन हुआ। फुटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी, एथलेटिक्स में हुए ट्रायल में प्रशिक्षक बबीता बिष्ट, जानकी कार्की, गौरव खोलिया और गोविंद लटवाल ने ट्रायल लिया।