बागेश्वर: स्वीप टीम के द्वारा गरुड़ क्षेत्र के वज्यूला, डंगोली, गरुड़, बाजार, टीट बाजार, गागारीगोल, सिमार आदि क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। क्षेत्र में आयोजित समारोहों व कार्यक्रमों में जाकर लोगों को जागरू किया। मतदाता वोटर एप डाउनलोड कर नये युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया। सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला, उमेश जोशी, आलोक पांडे, हरीश फर्सवाण, सुरेश खोलिया, शंकर लाल टम्टा, कैलाश खुल्बे आदि मौजूद रहे।