सालों के रिलेशनशिप के बाद जब ब्रेकअप होता है तो कई बार लड़का और लड़की एक दूसरे से बात करना बिल्कुल बंद कर देते हैं, यहां तक ही सोशल मीडिया से भी एक दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं. लेकिन कई लोग ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स से बात किए बिना नहीं रह पाते हैं. वो लोग आपस में दोस्त बनकर रहना ज्यादा पसंद करते हैं.वैसे तो ये आपके ऊपर निर्भर करना है कि ब्रेकअप के बाद आपको अपने एक्स से बात करनी है या नहीं. क्योंकि अगर आप अपने एक्स के साथ ब्रेकअप के बाद भी बात करते हैं तो इसके फायदे और नुकसान दोनों हो सकते हैं. लेकिन आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
ब्रेकअप के बाद भी बात करने का मन है तो इन बातों का ख्याल रखें
एक दूसरे का सम्मान- यदि आप अपने एक्स के साथ दोस्ती बनाए रखना चाहते हैं और एक दूसरे के लिए अब पहले जैसी फीलिंग या नाराजगी नहीं है, तो आप एक दूसरे से बात कर सकते हैं. लेकिन अगर वो और उसके दोस्तों के बीच आपको कंफर्टेबल महसूस नहीं हो रहा है, तो आपको उनसे दूरी बनाए रखनी चाहिए.
विश्वास - आपको अपने एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड पर विश्वास है या नहीं, ये दोस्ती के लिए बहुत मायने रखता है. अगर ब्रेकअप के बाद आप उनसे दोस्ती बनाए रखना चाहते हैं तो ध्यान में रखें की उनकी किसी गलती या विश्वासघात से आपको फिर से ठेस ने पहुंचे. क्योंकि अक्सर किसी का विश्वास टूटने के कारण व्यक्ति में इमोशनल स्ट्रेस बढ़ सकता है.
दोबारा पैचअप- कई लोगों ब्रेकअप के बाद भी सोचते हैं कि काश वो शख्स उसकी लाइफ में वापस आ जाए. ऐसे में आपको अपने एक्स के साथ इस विषय पर पहले ही बात कर लेनी चाहिए और अगर पैचअप का कोई चांस नहीं है तो अपने आप को समझाकर थोड़ी दूरी बनाए रखनी चाहिए. अगर आप लगातार एक्स से बात करते रहेंगे, तो ऐसे में आपको मूव-ऑन करने में बहुत परेशानी होगी. ऐसे में आप उनके साथ ज्यादा घुले मिले नहीं.
पर्सनल बातें शेयर न करें- याद रखें कि आपका रिश्ता अब पहले की तरह नहीं हैं. इसलिए दोस्ती बनाने से पहले आपको ये सोचने चाहिए की वो अब आपका पार्टनर नहीं दोस्त है और उससे पर्सनल बातें शेयर करने में बचना चाहिए.