Read in App


• Thu, 27 Jun 2024 2:57 pm IST


चंपावत में 18 निरीक्षक और उपनिरीक्षक इधर से उधर


चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों समेत 18 स्थानांतरण किए हैं। एसपी ने स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए चंपावत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय को टनकपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि प्रभारी निरीक्षक रीठा साहिब प्रताप सिंह नेगी को चंपावत कोतवाली भेजा गया है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंचेश्वर इंद्रजीत को प्रभारी एएचटीयू बनबसा, थानाध्यक्ष पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा को वरिष्ठ उप निरीक्षक टनकपुर, उपनिरीक्षक बीएस बिष्ट को थाना टनकपुर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक चंपावत, उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट को पुलिस लाइन चंपावत को थानाध्यक्ष रीठा साहिब, उपनिरीक्षक कैलाश जोशी कोतवाली पंचेश्वर को प्रभारी साइबर सेल टनकपुर भेजा गया है।उपनिरीक्षक पुलिस लाइन राकेश कठायत को चौकी प्रभारी ठुलीगाड़, चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद को चौकी प्रभारी बाराकोट, थानाध्यक्ष अस्थायी थाना भैरव मंदिर उपनिरीक्षक देवनाथ गोस्वामी को थानाध्यक्ष पाटी, थानाध्यक्ष अस्थाई भैरव मंदिर उप निरीक्षक हेमंत कठैत को प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर, चौकी प्रभारी बाराकोट अरविंद कुमार और कोतवाली चंपावत के एसआई प्रदीप मिश्रा को थाना टनकपुर, प्रभारी सम्मन सेल कुंदन बोरा को थाना लोहाघाट, एसआई चंपावत पुलिस लाइन हरीश पुरी को प्रभारी सम्मन सेल बनाया गया है।एसआई एएचटीयू बनबसा हिमानी गहतोड़ी को थाना टनकपुर, एसएसआई पाटी थाना राधिका भंडारी को बाजार चौकी चंपावत और साइबर सेल टनकपुर एसआई पिंकी धामी का कोतवाली पंचेश्वर स्थानांतरण किया गया है।