Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jan 2022 4:55 pm IST


पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किए कुंजापुरी के दर्शन


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली, कोरोना महामारी से निजात दिलाने और प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद लिया। मंगलवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा और नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर पहुंचे। बाद में उन्होंने बडेडा गांव जाकर ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। कहा कि कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए लोग लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें। इस मौके पर योगेश राणा, जिपं सदस्य दयाल सिंह रावत, अनिल भंडारी, जयपाल नेगी, विक्रम कैंतुरा, राजवीर भंडारी, हरेंद्र नेगी, किशोर रावत, पूरण पुंडीर, अजय धमांदा, बैशाख रमोला, भूपेंद्र सिंह, राकेश गुसाईं, मंगल सिंह मौजूद थे।