Read in App


• Mon, 4 Jan 2021 6:46 pm IST


सिसोदिया पहुंचे स्कूल तो बिफरे मुन्ना ,बोले जल्द होगी मरम्मत



देहरादून के सर्वे ऑडिटोरियम  से मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट डोईवाला पहुंचे।यहां उन्होंने ग्रामसभा जीवन वाला में वहां के स्कूल का निरक्षण किया ।सिसोदिया ने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट का ही स्कूल की  हालत खस्ताहाल है तो पहाड़ों के सरकारी विद्यालयों की स्थिति क्या होगी।जिसको लेकर अब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह का भी बयान सामने आया है ।