पंजाब में लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके करोड़ों रुपये की कार में चलने का है. दरअसल वह बुधवार को पीले रंग की पॉर्श गाड़ी में अपने ऑफिस पहुंचे. उनकी करोड़ों रुपये की गाड़ी देख हर कोई हैरान रह गया. ऐसा इसलिए कि गुरप्रीत गोगी विधानसभा चुनाव से पहले अपना नामांकन कराने के लिए स्कूटर से पहुंचे थे और इसे लेकर उनकी चर्चा भी हुई थी. वीडियो सामने आने के बाद से आप विधायक विवादों में घिरे नजर आ रहे है।