टेलीविजन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 2021 में आज ही के दिन यानी 14 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी रचाई थी। आज अंकिता और विक्की की शादी की पहली सालगिरह है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति विक्की जैन के साथ एक कोजी फोटो साझा की है। ये तस्वीर कपल के हनीमून की है।
अंकिता और विक्की की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की के साथ सफेद कपड़ों में ट्विन कर रही हैं। वे अपने पति विवेक के साथ चिपककर खड़ी हैं और दोनों स्माइल कर रहे हैं। तस्वीर में विक्की अंकिता की तरफ देख रहे हैं। वहीं अंकिता शरमाते हुए नीचे देख रही हैं।