बागेश्वर: जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अराजक तत्वों की हरकत से वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं। अभी भी जिले में दो जंगल धधक रहे हैं। अब तक 57 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं। अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर रुख करने लगे हैं। इस कारण लोग अब दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं।सोमवार को बागेश्वर रेंज के बिलखेत के जंगल में आग लगी है। इसके अलावा कपकोट वन पंचायत के जंगलों में भी आग धधक रही है। चीड़ के सूखे पत्ते आग में पेट्रोल का काम कर रहे हैं। वन विभाग ने अब तक दो लोगों पर कार्रवाई कर दी है जो जंगलों को आग लगा रहे थे। उनसे जुर्माना भी वसूला है। इसके बाद भी अराजक तत्व वनों को आग लगाने में पीछे नहीं है।