नई टिहरी। डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की पहल पर टिहरी जिले के कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय आउटरीच प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गई। पहले दिन विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को ई-गवर्नेंस के तहत प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ई-ऑफिस, आईएफएमएस सिस्टम का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया। कहा कि सरकारी तंत्र में नई-नई तकनीकी जानकारी के लिए कार्मिकों के समय-समय पर क्षमता विकास प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। कार्य की गुणवत्ता के लिए सभी को मनोयोग से प्रशिक्षण लेना चाहिए। अकादमी की असिस्टेंट प्रोफेसर व कोर्स डायरेक्टर डॉ. मंजू पांडेय ने बताया कि समय-समय पर अकादमी कार्मिकों का क्षमता विकास प्रशिक्षण आयोजित करती है। पहले दिन ई-गवर्नेंस के जरिए तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।आज बृहस्पतिवार को कार्यालय स्थल पर लिंग संवेदनशीलता, यौन उत्पीड़न, पॉश एक्ट, 16 नवंबर को समापन दिवस पर आपदा प्रबंधन और आईआरएस सिस्टम की जानकारी दी जाएगी। वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने ऑनलाइन एसीआर भरने, एनपीएस स्कीम में डाटा एंट्री, आईएफएमएस के जरिए बिल जनरेट करने की जानकारी दी।