बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने मसूरी में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई है। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। एक्टर विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म 'फॉरेंसिक' की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में पिछले एक महीने से हैं। बता दें कि विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस राधिका आप्टे की फिल्म 'फॉरेंसिक' की शूटिंग पिछले एक महीने से राज्य में चल रही है।