Read in App


• Mon, 2 Oct 2023 8:30 am IST


सरकार पर भड़के उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड


रुड़की:उत्तराखंड किसान मोर्चा की तरफ से प्रशासनिक भवन में किसानों ने मासिक पंचायत का आयोजन किया. जिसमें किसान सरकार के खिलाफ जमकर गरजे. इस मौके पर उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने सरकार पर किसानों की अनदेखी और उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जिस तरह से दिल्ली में सरकार को आईना दिखाया गया था. उसी तरह प्रदेश में भी किसान एकजुट होकर सरकार को मांग पूरी करने के लिए मजबूर कर देगा.उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है और सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है. किसान जब भी अपनी आवाज उठाना चाहते हैं, तब-तब उनकी आवाज को दबा दिया जाता है. जिस तरह से प्रदेश में किसानों की अनदेखी की जा रही है. उससे किसानों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा.