पीएम मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स के 60वें अधिवेशन को वर्चुअली संबोधित किया।
इस दौरान पीएम ने देश के फिजियोथेरेपिस्ट्स की तारीफ करते हुए कहा कि, 'हमारे फिजियोथेरेपिस्ट्स आज आशा का प्रतीक बन चुके हैं। सबसे अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट्स वो होता है जिसकी बार-बार मरीज को जरूरत ना हो। फिजियोथेरेपिस्ट्स का लक्ष्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'जब कोई व्यक्ति अचानक चोटिल होता है तो उसके लिए यह सिर्फ फिजिकल ट्रॉमा नहीं होता, बल्कि यह एक मेंटल ट्रॉमा भी होता है। ऐसे समय में फिजियोथेरेपिस्ट केवल उसका इलाज नहीं करते बल्कि उसे हौसला भी देते हैं। अक्सर मुझे भी आपके प्रोफेशन और आपके प्रोफेशनलिज्म से काफी प्रेरणा मिलती है।'
मेरा अनुभव है कि, जब फिजियोथेरेपिस्ट के साथ योग का अनुभव जुड़ जाता है तो उसकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। आपको फिजियोथेरेपी के साथ-साथ योग भी आता होगा तो आपकी कुशलता बहुत बढ़ जाएगी। आप सभी को वीडियो कंसल्टिंग के तौर तरीके भी विकिसत करने चाहिए।