Read in App


• Wed, 10 Apr 2024 3:08 pm IST


आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन परिणाम जारी किया


हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड शासन के उच्च शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चयन- 2021 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर चित्रकला, असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत, असिस्टेंट प्रोफेसर भू-गर्भ विज्ञान और असिस्टेंट प्रोफेसर बीसीए के रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रो. चित्रकला, असिस्टेंट प्रो. संगीत, असिस्टेंट प्रो. भू-गर्भ विज्ञान और असिस्टेंट प्रो. बीसीए विषयों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया था। उक्त साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों का चयन परिणाम, कट ऑफ मार्क्स और साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का विवरण आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।