DevBhoomi Insider Desk • Sat, 12 Mar 2022 8:00 pm IST
रिक्त सीटों को भरने के लिए NEET-PG कट-ऑफ में कमी करने के आदेश
एनबीई के कार्यकारी निदेशक मीनू बाजपेयी को लिखे पत्र में चिकित्सा परामर्श समिति के सदस्य सचिव बी श्रीनिवास ने कहा कि उचित चर्चा और विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय एनएमसी के परामर्श से सभी श्रेणियों में कट-ऑफ को 15 प्रतिशत तक कम करेगी. अर्थात सामान्य श्रेणी के लिए योग्यता प्रतिशत को 35 प्रतिशत तक पीएच (सामान्य) के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी और आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी) के लिए के लिए 25 फीसदी तक घटाया जा सकता है. श्रीनिवास ने कहा कि उपरोक्त के मद्देनजर आपसे अनुरोध है कि कृपया संशोधित परिणाम घोषित करें और नए योग्य उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम डेटा जल्द से जल्द अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में भेजें.