किच्छा पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश पर उधमसिंह नगर जिले के कई थानों क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों का खर्च निकालने के लिए आरोपी ने चोरी की वारदतों को भी अंजाम देना शुरू कर दिया था पुलिस ने आरोपी के पास से करीब छह लाख रुपए की चोरी का माल बरामद किया है घटना का खुसाला करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ यूपी के पीलीभीत और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में लूट डकैती और हत्या का प्रयास जैसे मामलों में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं।