उत्तरकाशी : पीआरडी के माध्यम से विभिन्न विभागों में अनेकों पदों पर तैनात पीआरडी कर्मियों को शासन के सेवा विस्तार आदेशों के दो माह बाद भी दर-दर भटकने को मजबूर हैं। बरफिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना काल में पीआरडी के माध्यम से तैनात स्वयंसेवकों ने फिर से नियुक्ति की मांग की है। इसको लेकर स्वयंसेवकों ने तहसीलदार शीशपाल सिंह असवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में स्वयं सेवकों ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में पीआरडी के माध्यम से बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कम्प्यूटर ऑपरेटर, वार्ड बॉय, फार्मासिस्ट तथा नर्सिंग व सहायक, एक्सरे टेक्नीशियन के रूप में डेढ़ दर्जन स्वयं सेवकों सेवकों की नियुक्ति की गई थी जिनको अब सबको हटा दिया गया जो कि बेरोजगारों के साथ अन्याय है। ज्ञापन में कहा कि 15 सितंबर 2022 को बेरोजगारों के हित में शासन ने महा निदेशक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण को पदों पर पीआरडी के माध्यम से लगे एवं हटाये गये कर्मियों के सेवा विस्तार को लेकर आदेश जारी किये किंतु अभी तक पीआरडी कर्मियों को दरदर भटकना पड़ रहा है जबकि हटाये गये लोगों कर्मचारियों के सामने परिवार पालनें की समस्या पैदा खड़ी हो गयी है।